नहीं पहुंचे कलेक्टर:पावरलूम संघ व टेक्सटाइल एसोसिएशन सुलझाएंगे समस्याएं

नहीं पहुंचे कलेक्टर:पावरलूम संघ व टेक्सटाइल एसोसिएशन सुलझाएंगे समस्याएं एसडीएम के आने से पहले बुनकर, पावरलूम संघ व टेक्सटाइल एसोसिएशन ने लिया निर्णय पावरलूम बुनकर और मजदूरों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय में तय बैठक कलेक्टर की अनुपस्थिति में स्थगित हो गई। हालांकि बुनकर, पावरलूम संघ और टेक्सटाइल एसोसिएशन ने आपसी समझौते से समस्याओं को सुलझाने का निर्णय लिया। बुनकरों और मजदूरों की मजदूरी सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा के लिए गुरुवार सुबह 11.30 बजे से कलेक्टोरेट कार्यालय में बैठक तय की गई थी। सुबह बुनकर, पावरलूम संघ और टेक्सटाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। इसके बाद बैठक का स्थान परिवर्तित कर जिला पंचायत कार्यालय किया गया। दोपहर करीब 12.30 बजे तक कलेक्टर प्रवीण सिंह व्यस्तता की वजह से बैठक में नहीं पहुंच पाए। ऐसे में एसडीएम केआर बड़ोले को समस्याएं जानने आना पड़ा। इस बीच दोनों संगठनों के पदाधिकारी आपस में चर्चा कर चुके थे। एसडीएम के पहुंचने पर दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने आपसी समझौता का निर्णय बताया। ये हैं बुनकर, मजदूरों की समस्याएं प्रति पीक प्रति मीटर कपड़ा बुनाई पर 24.50 पैसे मजदूरी तय है। लेकिन टेक्सटाइल कारोबारी मजदूरी कम दे रहे हैं। 110 मीटर तक कपड़ा बुनवाकर 100 मीटर की ही मजदूरी दे रहे हैं। करीब 10 मीटर अतिरिक्त कपड़े की मजदूरी नहीं दे रहे। साप्ताहिक पगार दो-दो सप्ताह तक नहीं मिल रही है। इनके अलावा अन्य समस्याएं भी हैं। 8-10 दिन में बैठक कर सुलझाएंगे समस्याएं बैठक स्थगित करने का प्रस्ताव पावरलूम संघ से इकराम उल्ला अंसारी ने रखा। टेक्सटाइल एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया मित्तल ने प्रस्ताव को स्वीकार किया। अब 8-10 दिन में तीनों संस्थाओं के पदाधिकरियों आपस में बैठक कर समस्याओं का निराकरण करेंगे। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग महाप्रबंधक हर्ष त्रिपाठी, परवेज सलामत, रमेश पंजाबी, रियाज अंसारी और गोपाल दरगड़ सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment: